चंदा मामा दूर के
पुए पकाएं गूड़ के
काल्पनिक कथा बनकर रह गई
हर दिशा में चर्चे हैं चांद पर चंद्रयान -3 के….

इसरो टीम की अथक परिश्रम
अन्य वैज्ञानिकों की पूरी लगन रंगत लाई
भारत को मिली है आज विश्व ख्याति
असली कथन,चांद की हक़ीक़त सामने आई….

उत्तराखंड में ऋषिकेश के
परमार्थ निकेतन घाट में,
हुई आरती लिए तिरंगा
सब अपने अपने हाथ में….

“सैंड आर्टिस्ट” सुदर्शन पटनायक
और उनकी पूरी टीम ने
शुभकामनाएं दीं चन्द्रयान-3 को
“सैंड आर्ट ” बनाकर उनकी कलाकारी ने….

काल्पनिक दुनिया का चांद
जो कल रुप वर्णन में रहा ख़ास
आज पूरी तरह आम उपग्रह है फिर भी
भारत के लिए बन गया है ख़ास….

गर्व है मुझे भारतीय होने का
भारत ज्ञान, विज्ञान का विशाल खान है
बेशकीमती देश की असली कीमत होगी
हर हाल घर घर शिक्षा की उत्थान से है…

23 अगस्त 2023 का अंक आज ख़ास है
चांद कल भी ख़ास था, आज भी ख़ास है
इस जज़्बे को बनाये रखना है हर हाल
देश वासियों से मेरी कलम की आग़ाज़ है…. ✍️

जय हिंद…. भारत माता की जय

© चंचलिका


Chanchlika Sharma

Chanchlika Sharma

Pure soul

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *