हर कालेजों,
बस स्टेशनों,
बाज़ारों,
और उनके घरों से,
कार्यस्थलों के रास्तों में
हर भीड़-भाड़ वाली जगहों,
व प्रत्येक सुनसान सड़कों पर भी
होने चाहिए एक-एक अंडरपास
ताकि “कुछ” पुरूषों से मिले बिना ही,
औरतें पहुंच सकें अपने गंतव्यों तक
और ‘अनचाहे स्पर्शों’ को झेले बिना
वें पहुंच जाएं,
अपनी दहलीज़ में वापस।

© धनंजय शर्मा


Dhananjay Sharma

Dhananjay Sharma

बोलें तभी जब वो मौन से बेहतर हो

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *