आओ हम सब मिलकर,
एकता दिवस मनाए.
अपनी भारत माता को,
सुखी और समृद्ध बनाएं.

लौह-पुरुष के जन्मदिन पर,
आओ हम सब सौगंध,
ये खाएं,
जब तक है,
हमारा जीवन,
कोई इसके टुकड़े,
न कर पाए.

565 रियासतों को जिसने,
एक सूत्र में पिरोकर,
यह भारत राष्ट्र बनाया,
उस सरदार पटेल के जन्मदिन को,
हम सब मिलकर,
एकता दिवस के रुप में मनाया.

क्या हिंदू,क्या मुस्लिम,
क्या सिख, क्या ईसाई,
आओ हम सब मिलकर,
अपनी भारत माता को,
सुंदर और सुसज्जित,
बनाए भाई.

क्या गोरखा,क्या मराठा,
क्या कश्मीरी,क्या जाट,
आओ हम सब मिलकर,
ऐसे खड़े हो जाएं,
जिससे कोई भी,
न उठा पाए,
भारत माता की तरफ आँख.

भेदभाव की राजनीति छोड़कर,
एक भारत,श्रेष्ठ भारत बनाये.
हर नागरिक,
जिसकी सुरक्षा हो सर्वोपरि,
ऐसे अखंड भारत का निर्माण कराये.

आओ हम सब मिलकर,
एकता दिवस मनाए.
अपनी भारत माता को,
सुखी और समृद्ध बनाएं.

© अमन वर्मा


Aman Verma

Aman Verma

Naawik