• पहचान

    अपने ही अक्सर करते है, अपनोंका अपमान ।भुलादेके आगे बढना, ये रखो आपकी पहचान ॥ सुख दुख के समुंदर मे बहती है जीवन की नैय्या ।कश्ती वो डुबती नहीं, जिसे आशिर्वाद देनेवाली होती है मैय्या ॥ क्रोध, लोभ, मत्सर से मिलती है सिर्फ वेदना ।शांती, संयम, समझदारी हो तो सफल […]

  • सफर

    जीवन के सफर को जारी रखियेमरने की भी मगर तैयारी रखिये दिल से काम लीजे दिमाग़ से नहींसर को ना इतना भारी रखिये वक़्त आने पे मिल ही जायेगाइतनी भी ना बेकरारी रखिये बेवफ़ा है वो तो बेवफ़ा ही सहीआप अपनी तो वफ़ादारी रखिये हस्र में सवाल टेढ़े भी पूछे […]

  • सपना

    रोज रोज नींद से जो जागते हैं हमसपना ग़र टूटे तो करते नहीं हैं ग़म फिर सपना देखते हैं जागते हुए हमउसके पीछे बेतहाशा भागते हैं हम सोते हुए से जागे पाया था कुछ नहींजागे हुए से जागेंगे पाएंगे कुछ नहीं सपने तो सपने हैं जागे के या सोये केसच […]

  • नाख़ुदा

    पक्का है जब भरोसा परवरदिगार मेंखुश इस दयार में खुश उस दयार में हम हैं राही प्यार के चलते हैं मस्ती मेंफूल बिछे रस्ते में या राह-ए-पुरखार मे जब अपनी कश्ती का नाख़ुदा ख़ुदा हैडरें क्यूँ भवसागर के भाटा में ज्वार में हमने दिल से दिल का किया है सौदासूद […]

  • मनमर्जी

    होता है जो वो ग़र तेरी मर्जी हैये बुराई अच्छाई सब फर्जी है नकली है प्यार नफ़रत बेमानीपरोपकार झूठा झूठी खुदगर्जी है मढ़ के नेकी बदी उस के नामक्या हम सब करते मनमर्जी हैं? © सुनील चौहान

  • रुपिया के माला

    रुपिया के माला फेरल जाताधराई ना लेकिन घेरल जाता जे भरमल माया के जंजाल मेंओके ऊख जइसन पेरल जाता जे अँखिये के सोझवा खाड़ा बाओके दुनिया भर में हेरल जाता ख़ुशी के त अकाल बा लेकिनमुँह पर मुस्कान लभेरल जाता अपने से केहू डेरात नइखेझूठहिं आँख तरेरल जाता © सुनील […]